उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अस्पताल में तीन दिन पूर्व अज्ञात बृद्ध को अचेत अवस्था मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास लगी थी जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा करने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टरगंज निवासी स्व० श्रीराम अग्रहरी का 58 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश को तीन दिन पूर्व अज्ञात में अचेत अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गयी। वहीं मृतक के जेब से मिली आईडी के अनुसार परिजनों को सूचना दे दिया था। जिस पर घर वालो ने सदर अस्पताल पहुंच शव की शिनाख्त करने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की पुत्री सपना ने बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदी थे दो दिन पूर्व भर्ती कराया गया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
