उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार एच०आई०वी०/एड्स के प्रचार-प्रसार हेतु जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें हेपेटाइटिस ए. बी. सी, एच०आईवी० एड्स की जाचें तथा टीबी की भी जॉचे एवं उपचार की व्यवस्था की गयी।

उक्त कैम्प में लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ जिला क्षयरोग अधिकारी, पुनीतवीर विक्रम, मो० नसीम, राकेश कुमार, अतुल कुमार, शीलू श्रीवास्तव, नीतू यादव, प्रशान्त चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहें। इस शिविर में 102 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और टीबी स्क्रीनिंग की गयी एवं सभी की एचआईवी सेंपलिंग, हेपेटाइटिस B और C की जांच की गई। कैम्प शिविर में एक हेपेटाइटिस B पॉजेटिव व एक हेपेटाइटिस C पॉजेटिव और एक VDRL पॉजेटिव रोगी मिले जिनका उपचार किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By