फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर के समीप बीती शाम सड़क पार कर रही भैंस से बाइक टकरा गए। जिससे बाइक पर सवार पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गये। घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के कुम्भीपुर गांव निवासी स्व0 राम लाल सिंह का 65 वर्षीय पुत्र रामरूप सिंह अपने 37 वर्षीय पुत्र अपने पुत्र पप्पू सिंह एवं रिश्तेदार रामराज का 37 वर्षीय पुत्र लाल का निवासी गेंढुरी थाना असोथर के साथ बाइक में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग मीरपुर गावं के पास पहुंचे तभी अचानक सड़क पार कर रही भैंस से बाइक टकरा गयी। जिससे तीनो घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

