उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज ओवर ब्रिज के समीप मानव सेवा समिति के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय पर्व का आयोजन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्था के प्रबंधक नमिता सिंह ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा लगातार विगत कई वर्षों से ऐसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पौधारोपण वअन्य तमाम सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैl साथ ही अपील की समाज को तमाम व्याप्त बुराइयों और मौजूदा स्थिति से समझदारी से निपटना चाहिए व शांति व्यवस्था बनाए रखना चाहिए। मुख्य अतिथि सदर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य अपनी टीम के सहित उपस्थित हुए और झंडारोहण कर नगर वासियों का उत्साह बढ़ायाl
रिद्धिमा शिवानी अंजलि आदि बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया मंच के माध्यम से सभासद अरुण जायसवाल (Advocate) ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कीl मिष्ठान वितरण व पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया। इस अवसर पर संतोष गुप्ता विष्णु जी पुनीत राजपूत वंदना द्विवेदी सुमित अंजलि किरण यादव संतोष नेता प्रकाश रितेंद्र रीता शिवकांत कुलदीप विनोद गुप्ता राजू मिश्रा आदि तमाम मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
