उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुम्बा गांव में बीती रात एक विधवा वृद्ध महिला का संदिग्ध अवस्था में उसके घर के बाहर खून से लथपथ शव मिला। घटना की सूचना पर धाता पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुंबा गांव निवासी रूकमिनिया उर्फ लेखपलाइन (70) पत्नी स्व छोटेलाल अपने घर के दरवाजे पर सोई हुई थी सुबह जब वह देर तक सोई रही तो पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। मृतका की मात्र दो बेटियां हैं जो शादीशुदा हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसका शव खून से लखपत पड़ा था। घटना की सूचना थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह को हुई तो मय फोर्स सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की तो पता चला कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। मुंह और सर पर चोट के निशान थे। मृतका के दो पुत्रियां बुटृटी एवं रिंकी हैं जो शादीशुदा है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। कानूनी कार्यवाई के बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By