उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज अभिजीत भारती सदस्य राज्य सलाहकार समिति (प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना) ने विकास खण्ड मलवां के ग्राम वाजिदपुर तथा ग्राम डगरैया में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत यू०पी० सिडको द्वारा कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बात करते हुए कराए जा रहे कार्यों के बारे में फीडबैक लेते हुए उनकी समस्यायें सुनी। साथ ही पी० एम० ए० जी० वाई० के अन्तर्गत शासकीय धन का समुचित उपयोग सुनिश्चित करते हुए अधिकतम अनुसूचित जाति को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि नागरिकों के जीवन को सरल बनाने हेतु सरकार अथक प्रयास कर रही है तथा पर्याप्त धन भी दे रही है। हम सभी का दायित्व है कि संवेदनशीलता के साथ इस मुद्दे को समझते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करे। योजना के अन्तर्गत चल रहे आंगनबाड़ी तथा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र के कार्यों को शीघ्र ही महत्तम गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शालिनी, अवर अभियन्ता यू०पी० सिडको तथा अन्य उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By