उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहे के समीप आज दोपहर बाइक की टक्कर से कक्षा 9 की छात्रा घायल हो गयी। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाले रहने वाले प्रदीप कुमार की पुत्री वैष्णवी कक्षा 9 की छात्रा है बताते है कि दोपहर स्कूल बन्द होने के बाद वह घर वापस जा रही थी। जब वह वर्मा चौराहे के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा घायल हो गयी। हादशे की जानकारी छात्रा के परिजनों को हुई तो तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
