उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली की पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा करते हुये संलिप्त आरोपी को चोरी के ट्रैक्टर के विभिन्न पुर्जों व चोरी गयी ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 21 अगस्त को थाना बिंदकी पुलिस द्वारा 17 अगस्त को बिन्दकी कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 307/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात में चोरी का खुलासा करते हुए मरहरा बाईपास पर बने जकी ऑटो मोबाइल गैराज से कोतवाली क्षेत्र के लाहौरी मोहल्ला निवासी मो0 वसीम उर्फ लल्लन के 32 वर्षीय पुत्र जकी खान उर्फ छोटे लाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रैक्टर के खुले/कटे हुये विभिन्न पुर्जे, चोरी की एक अदद ट्राली, एक अदद स्कूटी यूपी 32 एफएस 0415, व एक अदद मोबाइल फोन विवो को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय भेजा गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
