उत्रार प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली थाना क्षेत्र के रसूलपुर वैसापुर गांव में देर रात शराबी ने गांव के एक परिवार के घर तमंचा लेकर जान से मारने की धमकी दे तांडव मचाया है। अवैध तमंचा सहित जिसकी वायरल तस्वीरें कैमरे की कैद होकर मीडिया की सुर्खियां बनी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर वैशापुर गांव निवासी जयप्रकाश पुत्र छोटेलाल ने थाना स्थानीय पर तहरीर दे घटना स्थल की कमरे में कैद फुटेज तमंचा लहराते हुए शराबी युवक की गतिविधियां तस्वीर प्रशासन के समक्ष पेस की है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार दोपहर पीड़ित बाइक से सामान लेने परचून की दुकान गया था। तभी नशे में घुत शराबी युवक ने खड़ी मोटर साइकिल पर नशे में आकर टक्कर मार दिया जिससे बाइक गिर गई।
पीड़ित ने गाड़ी खड़ी करवाने की याचना की तो आक्रोश में आकर हाथापाई गाली गलौज करने लगा। मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने समझा बुझाकर बीच बचाव किया शराबी युवक को घर भेज दिया। पीड़ित ने थाना स्थानीय पर प्रशासन को बताया कि कुछ ही देर बाद गांव का निवासी शराबी युवक संजीव कुमार पुत्र लालमन शाम अवैध तमंचा के साथ पीड़ित के घर पर पहुंच गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे तांडव मचाया। घटना की सूचना डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस को दी गई तत्क्रम में आपात डायल सेवा युवक को तमंचा सहित हिरासत में लेकर थाने ले गई। पीड़ित ने प्रशासन से वैधानिक कार्यवाई कर न्याय की मांग की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
