उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के हरिरामपुर बधौल गाँव में खेत से घर वापस लौट रहे किसान को जहरीले साँप ने काट लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरिरामपुर बधौल गांव निवासी स्व0 रामलाल का 67 वर्षीय पुत्र माया प्रसाद उर्फ फलादी रविवार की दोपहर तीन बजे खेत में काम करने गया था। वापस लौटते समय जहरीले साँप ने काट लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल उपचार के लिए हथगांम सीएचसी ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By