सीएम युवा योजना के आवेदकों से अनावश्यक प्रपत्र न मांगा जाए। बैंक स्तर पर पेंडिंग फाइलों का शाखा प्रबंधक तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। रिजेक्ट फाइलों का परीक्षण कर दोबारा कराएं आवेदन। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में सीएम युवा योजना के आवेदन पत्रों की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने पेंडिंग फाइलों व निरस्त फाइलों की जानकारी ली व उन फाइलों को मंगाकर देखा और शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया की सीएम युवा की फाइल को निरस्त करने से पहले सी एम युवा फेलो व एलडीएम को सूचित करें उन्होंने एलडीएम और उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा की निरस्त फाइलों की दुबारा जांच करते हुए आवेदक को बुलाकर फाइलों में जो भी कमियां/ आपत्तिया है उन्हें सुधार कर फिर से संबंधित बैंक को प्रेषित करें। उन्होंने शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया की बिना किसी ठोस कारण के आवेदन को निरस्त न करें। उन्होंने एलडीएम से कहा की जो भी आवेदन एक महीने से ज्यादा के हैं उन फाइलों की अलग से समीक्षा करें और तत्काल उसका निस्तारण कराएं तथा यह भी सुनिश्चित करें की जिन फाइलों का लोन मंजूर हो गया है उसे ससमय वितरण कर दें। इसके पश्चात उनके द्वारा जिला उद्योग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया के दौरान उन्होंने सीएम युवा सेल व अन्य पटलों को देखा सीएम युवा सेल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगंतुक रजिस्टर को देखा और उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया की सीएम युवा के पंपलेट व अन्य प्रचार सामग्री कार्यालय में आने वाले लोगों को दें जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सके। और कार्यालय में स्टैंडी व अन्य माध्यमों से जानकारी को डिस्प्ले करें और उद्यमी मित्र व सीएम युवा फेलो योजना की जानकारी आने वाले लोगों को दें व बैंक शाखावार किन कारणों से बैंक ऋण निरस्त हो रहे हैं उनको चिन्हित कर उसको दूर करने का प्रयास करें तथा जो आवेदन निरस्त हो गए हैं उनकी स्क्रुटनी कर दोबारा आवेदन कराएं एवं एक्सेल फाइल बनकर सबकी पृथक पृथक जानकारी रखें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग से कहा की सीएम युवा के अलावा अन्य योजनाओं से भी लोगों को संतृप्त कराएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएस नौशीन,एलडीएम गोपाल कृष्णा,शाखा प्रबंधक एसबीआई अभिषेक आनंद,फील्ड ऑफिसर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By