उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाने की पुलिस द्वारा वाहन चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 6 शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार।कर उनके कब्जे से 6 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 24 अगस्त को वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त असोथर थाना क्षेत्र के खैदीपुर गाँव निवासी रामचन्द्र लोधी के 23 वर्षीय पुत्र सत्यम लोधी व हुसैनगंज थाना क्ष्रेत्र के गयासपुर गाँव निवासी लल्लू साहू के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार साहू गाँव निवासी वीरेन्द्र सिंह के 23 वर्षीय ज्ञानबाबू लोधी गाँव निवासी गाँव निवासी मेवालाल के 25 वर्षीय पुत्र उमेश लोधी गाँव निवासी रामनरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र शिवम यादव थाना क्षेत्र के मानसिंह का पुरवा गांव निवासी छत्रपाल लोधी के 22 वर्षीय पुत्र अंकित लोधी शातिर वाहन चोरों को बडौदा स्वरोजगार कार्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन थाना थरियांव से गिरफ्तार किया गया। एवं उनके कब्जे से 6 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317 (2)/317 (4)/318(4) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय भेजा जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By