उत्तर प्रदेश फतेहपुर खागा नगर पूर्वी बाईपास पर सोमवार को सुबह से भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर बनी सर्विस लेन में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई ट्रक फंस गए। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई किलोमीटर तक डबल लाइन में जाम की स्थिति बन गई। जाम में न सिर्फ भारी वाहन बल्कि रोडवेज बसें और छोटी गाड़ियां समेत स्कूली वाहन भी घंटों तक फंसी रहीं। यात्रियों को भोर पहर से ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने पीएनसी कम्पनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया, जिसके चलते आए दिन इस तरह की समस्या खड़ी हो जाती है।
स्थिति बिगड़ने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीएनसी कम्पनी के कर्मचारियों को बुलाया। पुलिस और कम्पनी के लोगों ने मिलकर गड्ढों को अस्थायी रूप से बराबर कराया, जिसके बाद लगभग साढ़े दस बजे तक धीरे-धीरे जाम खुलवाया जा सका। हालांकि तब तक यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क की मरम्मत और सर्विस लेन की देखभाल नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं लगातार होती रहेंगी। यात्रियों ने प्रशासन और कम्पनी से मांग की है कि निर्माण कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक और सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था की जाए, ताकि राहगीरों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
