उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा नगर पंचायत परिसर में आज सोमवार को शासन की मंसानुसार स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत क्षमता संवर्धन कार्यशाला का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला में आज लोगों को स्वच्छता उपायों के बारे में डीपीयम संजय सिंह द्वारा विस्तार से लोगों को बताया गया। संजय सिंह ने बताया सरकार आज हर नगर पंचायत क्षेत्रो में कूड़ा निस्तारण हेतु एम आरएफ सेंटर बनाकर बड़ी बडी मशीनरी लगवा कर कूड़े का निस्तारण करवा रही है। अगर आज की सरकारें यह नही करती तो दिल्ली नोयडा जैसे कूड़े के बड़े बड़े पहाड़ बन जायेंगे और बीमारियों व प्रदूषण की बाढ़ आ जायेगी। इस लिये स्वच्छता पर ध्यान दें और स्वच्छ रहे। वहीं स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत खागा को दस रेडीमेड प्रसाधन केविन,एक मोबाइल टॉयलेट, पचास कूड़े के बड़े डस्टबिन एवम एक सौ पचास कूड़ा गाड़ी उपलब्ध करवाई गयीं। इस मौके पर खागा चेयरमैन गीता सिंह, अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडे,चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, बाल मंदिर के प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह,व सभासद सहित मोहल्ला समिति एवम स्वक्ष क्लब के साथ साथ नगर के लोग रहे मौजूद।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
