उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर पुरानी तहसील की कम्पाउंड में स्थित बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी हर वक्त दहशत के साय में जीने को मजबूर है। वजह कार्यालय की जर्जर और खस्ताहाल इमारत जो किसी समय भी अपना वजूद खो सकती है। ज़रा सी बारिस होने पर इमारत की छत से पानी और प्लास्टर के टुकडु कई दिनों तक टपकते रहते है।
जिससे कार्यालय के अंदर रखे अभिलेखो और कार्यरत कर्मचारियों को खुद को महफूज़ रखने में बड़ी ही दुस्वारियो का सामना करना पड़ता है। एसा भी नही है कि यहाँ कार्यरत कर्मचारियों ने इमारत की स्थित से जिम्मेदारों को अवगत न कराया हो। इसके लिए मुशलशल कई वर्षों से अपने आला अधिकारियों को लिखित में पत्राचार किया गया। उसके बाद भी इमारत की हालत में कोई सुधार नही हुआ, बारिस होने पर अभिलेखों और खुद की हिफाज़त इमारत के बाहर बैठ कर करने को कर्मचारी मजबूर है।
परेशानी तो तब और बढ़ जाती है जब अचानक रात में मौसम खराब होकर बारिस होने लगती है। उस समय लोग अपने घरों में आराम कर रहे होते है और चकबन्दी कर्मचारी भीगते हुए कार्यालय दौड़ते है अखिलेख सुरक्षित करने के लिए इस संदर्भ में कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों द्वारा पूर्व में दिनांक- 13.08.2021 को प्रार्थना पत्र भी दिया गया हैं,
जिसके कम में इस कार्यालय के पत्र संख्या-5440/चक० वरि०सहा० / कार्या० भवन-2021 दिनांक- 19.08.2021 व संख्या-235/वरि० सहा० / कार्यालय भवन-2022 दिनांक-15.09.2022 व अनुस्मारक-1 पत्र अनुस्मारक-2 पत्र संख्या-553 / वरि०सहा० / कार्यालय भवन-2023 दिनांक-19.09.2023 प्रेषित किये गये, जिसमें निर्णय लिया जाना प्रतिक्षित है। निर्णय लिए जाने का यहां मौजूद कर्मचारियों को बड़ी बेसबरी से इंतेज़ार है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
