उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए तहसील में पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक चार सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा। कहां गया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी समस्याएं हल करने का काम किया जाए। खासकर स्मार्ट मीटर लगने से लोगों का बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है इस समस्या को गंभीरता से लिया जाए वरना लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।बिंदकी कस्बे में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू के नेतृत्व में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए तहसील के अंदर पहुंचे। तहसील में उप जिलाधिकारी के न मिलने पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक चार सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार रचना यादव को सौंपा। जिसमें कहा गया कि वर्तमान में फतेहपुर जनपद में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है जिससे किसान परेशान है खाद समय से न मिलने पर उत्पादन पर भी प्रभाव पड़ता है इसलिए किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि वर्तमान में तमाम मुख्य मार्ग संपर्क मार्ग तथा गांव के अंदर की सड़के बहुत जर्जर और खराब है जिसके कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं अतः जर्जर मार्गो खराब मार्गों को बनवाने का काम किया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कुछ दिन पहले शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं तमाम जगह यह शिकायत आ रही है कि स्मार्ट मीटर अपने निर्धारित मानक से ज्यादा मीटर रीडिंग बता रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों का बहुत अधिक बिल आ रहा है। अतः स्मार्ट मीटर की जांच कर ही लगवाने का काम किया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि हरदौली गांव में कुछ दिन पहले एक मकान गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और इस परिवार के चार लोग घायल भी हो गए कहा गया कि इस मकान के बगल में शैलेंद्र कुमार का भी घर है जो भी जर्जर अवस्था में है कभी भी गिर सकता है ऐसी स्थिति में इस मामले में ध्यान देने की जरूरत है। ज्ञापन में कहा गया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी समस्याएं हल करने का काम किया जाए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू, समाजवादी पार्टी के पूर्व बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष सियाराम यादव एडवोकेट लक्ष्मी शंकर यादव नगर अध्यक्ष अकरम गुड्डू सभासद सुनील पाल, समाजवादी पार्टी नेता रामकृपाल सोनकर, वासुदेव उर्फ लल्ला भाई, युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष राजीव यादव, जितेंद्र पासवान, तालिब अली शिव शंकर यादव कमल यादव सुरेंद्र यादव सुरेश पाल सत्य स्वरूप यादव अमरजीत सोनकर शिव भोला यादव कृष्ण बली यादव वीरेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव महेश प्रजापति सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
