उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक खेत में लगभग 12 फीट लंबा अजगर सांप देखा गया तो हड़कंप मच गया ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई ग्रामीणों ने मामले की सूचना अधिकारियों तथा वन विभाग को दी वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और काफी प्रयास के बाद खेत से अजगर सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ने का काम किया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस किया। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में बुधवार को दिन में करीब 11:00 बजे किसान कुलदीप पांडे के खेत मे 12 फीट लंबा अजगर सांप देखा गया तो हड़कंप मच गया देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। बजरंग दल के नेता विमलेश बाजपेई तथा रानू द्विवेदी ने मामले की सूचना अधिकारियों को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर वन दरोगा रविंद्र सिंह, वन दरोगा अंकित वर्मा तथा वनरक्षक महेंद्र प्रताप सोनकर के अलावा लेखपाल मयंक तिवारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने काफी प्रयास कर अजगर सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ा। इस मामले में गांव के रहने वाले और बजरंग दल के नेता रानू द्विवेदी ने बताया कि किसान कुलदीप पांडे के खेत में अजगर सांप देखा गया जिसकी सूचना हल्का लेखपाल मयंक तिवारी तथा अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम खेत में पहुंची और काफी प्रयास के बाद अजगर सांप को पकड़ा गया। वही इस संबंध में वन दरोगा रविंद्र सिंह ने कहा कि खेत में आदिकाल सांप मिलने की सूचना मिली जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काफी अथक प्रयास के बाद अजगर सांप को पकड़ा गया उन्होंने बताया कि अजगर सांप को पड़कर जंगल में छोड़ा गया है
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
