उत्तर प्रदेश फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा मऊ गांव में रोड हादसे में घायल बाइक सवार युवक की घर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा मऊ गाँव निवासी राजेन्द्र का 23 वर्षीय पुत्र शिवम बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। जब उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गाँव के समीप पहुँची तभी दूसरी बाइक से उसकी भिडन्त हो गई थी। जिसमे दूसरी बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई थी। शिवम गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसका अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर पर इलाज चल रहा था। घर पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामा बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 तारीख को दो बाइको की भिड़ंत हुई थी। जिसमे दूसरे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई थी वही भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया था कानपुर से इलाज कराने के बाद उसको घर लेकर आ गए थे यही घर पर उसका चल रहा था तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह अपने घर का एक लौता था उसकी मौत बाद से उसकी पत्नी सुनैना देवी का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By