उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिव्यांग कल्याण समिति ने पावर हाउस की बाहर धरना दिया कहा कि कई स्थानों पर बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है कुछ लोगों के बिल जमा होने के बावजूद भी कनेक्शन काट दिए गए हैं इसके अलावा कहा गया कि स्मार्ट मीटर में बिजली के बिल बहुत अधिक आ रहे हैं। इसलिए पहले की तरह ही मीटर लगाया जाए। जानकारी के अनुसार नगर के निकट खजुहा रोड स्थित पावर हाउस के बाहर बुधवार को दिन में करीब 11:00 बजे दिव्यांग कल्याण समिति के लोग धरने में बैठ गए। इस मामले में दिव्यांग कल्याण समिति के प्रबंधक जितेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ अष्टावक्र ने कहा कि बिंदकी कस्बे के मोहल्ला पुरानी बिंदकी के विष्णु का आईडीएफ बिल जमा होने के बाद भी बिजली काट दी गई है। उन्होंने कहा कि विनती कस्बे के मोहल्ला तहसील के पीछे नई बस्ती में बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ऐसी स्थिति में बिजली के तार ऊपर किए जाएं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर में बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है इन्हें हटाकर पहले की तरह मीटर लगवाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा वह ट्राई साइकिलों द्वारा रोड जाम भी कर सकते हैं। इस मौके पर दिव्यांग कल्याण समिति के प्रदेश सलाहकार राकेश कुमार विश्वकर्मा तथा कल्लू मास्टर जहीर नीरज कुमार विमला देवी तथा सीमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।दिव्यांग कल्याण समिति के धरने की जानकारी मिलने पर बिंदकी कोतवाली से उपनिरीक्षक नीरज मौर्य हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By