उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में बीती देर रात 9ः30 बजे घरों के बाहर सो रहे तीन बुजुर्गों पर नशेबाज ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में केशपाल बुजुर्ग की मौत हो गई। बाकी दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा है। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा। गांव निवासी केशपाल पटेल (70), सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी वीरभान सिंह (75), रामलखन सिंह पटेल (60) के घर आसपास बने हैं। बताया जा रहा कि सभी अपने-अपने घरों के बाहर सो रहे थे। गांव का रहने वाला श्याम पांडेय कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। अचानक सोते समय तीनों पर ताबड़तोड़ हमला किया। घटना से चीख पुकार मच गई। गांव के लोग श्याम के पीछे भागे। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इधर, परिजन घायलों को अस्पताल लेकर जाने की तैयारी करने लगे। सिर में गंभीर चोट लगने से केशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। केशपाल के बेटे विजय उर्फ झल्लू ने पुलिस को बताया कि उनकी कोई रंजिश नहीं है। बिना वजह पिता की हत्या की गई है। सीओ बृजमोहन राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414