उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर अम्बापुर गांव के समीप ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अम्बापुर गांव निवासी रमेश चंद्र की 13 वर्षीय पुत्री श्रीया थाना क्षेत्र के कमलीपुर दनियालपुर गाँव में स्थित जूनियर हाई स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा है।

रोज की भांति आज भी वह साइकिल से स्कूल पढ़ने गई थी स्कूल की छुट्टी होने पर साइकिल से वापस घर लौट रही थी। जब वह नेशनल हाईवे 2 पर अपने गांव के समीप पहुंची तभी रोड से निकले ट्रक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में अपने वाहन से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By