उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के चोरी के पंजीकृत अभियोग में नामित आरोपी को चोरी के माल सहित ( सोने के जेबरात करीब 35 ग्राम कीमत लगभग 3,50,000/-रूपये व चांदी के जेवरात 3 किलो कीमत करीब 4,00,000/-रूपये एवं 2,71,025/- रूपये नगद ,सम्पूर्ण जेवरात व नगद रूपये कुल कीमत 10,21,025/- रूपये ) थाना खागा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के में थाना खागा पुलिस द्वारा रात्रि गस्त एवं चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन दौरान आज 28 अगस्त को समय 04.15 बजे नया बस स्टाप खागा से थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम उधन्नापुर में 26 अगस्त की रात्रि जेवरात व नगदी की चोरी की घटित घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग अपराध संख्या 341/2025 धारा 305 बीएनएस में नामित 34 वर्षीय आरोपी भीम उर्फ अजय पुत्र सुरेश निवासी ग्राम उधन्नापुर सदर कोतवाली को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई कर न्यायालय रवाना किया गया। यह भी उल्लेखनीय है कि आरोपी भीम उर्फ अजय थाना कोतवाली पर मजारिया एचएस भी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By