उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के पीएसी लाइन में नैनी 42 बटालियन का जवान मीटिंग में आया था। तभी अचानक उसको चक्कर आया और वह गिरकर अचेत हो गया। तुरन्त मौके पर मौजूद जवान उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर किया। जानकारी के अनुसार नैनी 42 डी बटालियन में हेड कन्सटेबल के पद पर कार्यरत 59 वर्षीय अखिलेश कुमार त्रिपाठी जो फतेहपुर जनपद के राधा नगर थाना क्षेत्र में स्थित पीएसी लाइन 12 बटालियन की मीटिंग में आया हुआ था। अचानक गश खाकर गिरकर अचेत हों गया तो मौके पर मौजूद पीएसी के जवान उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वही साथ आये जवानों ने बताया यह नैनी 42 बटालियन में तैनात थे। मौजूद समय मे इनका परिवार हमीरपुर जनपद में निवास कर रहा है। यह विशम्भर दयाल के 59 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार त्रिपाठी इनका मूल निवास स्थान झांसी जनपद के मऊ रानी थाना क्षेत्र के बभाकर गाँव है। यह 12 बटालियन की मीटिंग में फतेहपुर आये हुए थे, तभी अचानक इनको चक्कर आया और यह गिरकर अचेत हो गए यहाँ जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By