उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के तेजा नगर में घर के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर भाई बहन दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीपुर गाँव निवासी लक्ष्मण का 18 वर्षीय पुत्र अवधेश जहांनाबाद थाना क्षेत्र के तेजा नगर निवासी अपने बहनोई धनराज के घर गया था।
तभी वह किसी काम से घर की छत पर गया था छत के करीब से गुज़री हाईटेंसन की लाइन के तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में वह आ गया। भाई को बिजलीं के करंट से तड़पता हुआ उसकी 28 वर्षीय बहन गुड़िया देवी ने देखा तो वह भाई को बचाने दौड़ी तो वह भी करंट चपेट में आ गई। भाई बहन दोनो गम्भीर रूप से झुलस गए तुरन्त दोनो को इलाज के लिए जहांनाबाद सीएचसी पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस के ईएमटी पंकज कुमार व पायलट अनुराग के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
