उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में साइबर क्राइम पुलिस द्वारा साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों की 2,30,433/- रूपये की धनराशि पुनः उनके बैंक खातें में वापस कराया गई। साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में एनसीआरपी पोर्टल एवं पीड़ित द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच में साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये शिकायतकर्ता की धनराशि उनके खाते में पुनः वापस कराई गई। शिकायतकर्ता द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम का आभार व्यक्त किया। सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र नि0 163 रेल बाजार थाना कोतवाली सदर के क्रेडिट कार्ड से कुल 1,42,000/- रूपये की धनराशि आनलाइन ट्रांसफर कर शॉपिंग कर लिया गया। आवेदक के द्वारा तत्काल साइबर क्राइम पुलिस थाना पर शिकायत दर्ज करायी गयी, साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुये सम्बन्धित मर्चेंट से पत्राचार कर समन्वय स्थपित करते हुये समस्त ऑर्डर निरस्त कराकर धनराशि 1,35,434 /- रूपये को आवेदक के बैंक क्रेडिट कार्ड में सकुशल वापस करा दी गई। अजीत सिंह पुत्र शिव चरण सिंह नि0 सहिमापुर भिटौरा थाना हुसैनगंज के मोबाइल सिम बन्द हो जाने पर ई-सिम चालू कर खाते से कुल खाते से 1,91,000/- रूपये की धनराशि आनलाइन ट्रांसफर कर ली गई। साइबर क्राइम पुलिस थाना पर शिकायत दर्ज करायी गयी।
साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुये एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाकर सम्बन्धित बैंकों से पत्राचार कर समन्वय स्थपित करते हुये ट्रांसफर धनराशि 95,000 /- रूपये को होल्ड कराते हुये विधिक अनुक्रम कर सम्पूर्ण धनराशि 95,000 /- रूपये आवेदक के बैंक खाते में सकुशल वापस करा दी गई, 1. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें, 2. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें, 3. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, 4. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें, 5. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें, 6. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें, 7. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखे, 8. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें, 9. साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें, 10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें तथा इस प्रकार की कोई भी घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर कॉल करके आनलाइल शिकायत दर्ज कराएं। साइबर अपराध से सतर्क रहिए, सुरक्षित रहिए। थोड़ी सी जागरूकता और सावधानी से हम इन ठगों के जाल से बच सकते हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
