उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कपड़े के शौकीनों के लिए एक खुश खबरी अब महंगे कपड़े भी आपको कम कीमत पर मिलेंगे। जी हाँ क्यो की सदर कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रोड पक्का तालाब रामबाग में खुल गया है। जिसका आज भारती जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने फीता काटकर उदघाटन किया।

इस मौके पर स्थानी लोगो के साथ जिले के सम्मानित लोग मौजूद रहे। वही लखन फैशन गारमेंट शॉप के ऑनर हिमांनशु ने लोगो से वादा किया कि हम आपके विश्वाश पर खरा उतरेंगे। अब आपको महंगे कपड़े भी कम कीमत पर उपलब्ध कराएंगे अब आपको अच्छे कपड़ो के लिए कहीं दूर जाने की ज़रूरत नही है।

हिमानशु का कहना है हमने आपकी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लखन फैशन गारमेंट शॉप को खोला है। हम आपको रेडीमेड गारमेंट्स में सारी सुविधा देंगे


हमारे यहां जैसे ब्राउज़र हो गया डेनिम हो गया, जीन्स हो गई, शेरवानी, शूट और सूटिंग लेंथ, लेडीज़ गारमेंट्स में लैहगा हो गया साड़ी हो गई यह सब हम आपको देंगे।

वही उनका मानता है इस समय बड़े बड़े मॉल और शोरूम खुल गए है जिससे कम्पटीशन का दौर है। इस लिए यह सब हम आपको वैल्यू रेट पर उपलब्ध कराएंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By