उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आई जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज जिले में एक दिवसीय दौरे पर थी। जहाँ उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा की परिवार के इर्द गिर्द जिनकी राजनीत है। अब वह परिवार से अलग हटकर पत्नी पर आ गए हैं। उन्होंने कहा की मैनपुरी में चाहे कोई उतरे भाजपा का नुकसान कहीं नहीं हो रहा है क्योंकि हम लोगों ने काम किया है।
आप मैनपुरी देखिये एक सीट छोड़कर सारे सीटों पर भाजपा के विधायक जीते हैं। वहीँ उन्होंने फारुख अब्दुला द्वारा अखिलेश यादव को पीएम के कैंडिडेट रेस में होने पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की अब कितने पीएम होंगे वह 2024 में पता चलेगा। पीएम तो बहुत सारे जो अपने मन में रसगुल्ला खाना है खा ले लेकिन जनता पीएम मोदी जी को बनाएगी, सपना देखना सबका अधिकार है।
वहीँ उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा की अगर गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में झूठ बोलने का किसी का नाम आएगा तो वह केजरीवाल का होगा। वहीँ उन्होंने टीएमसी के सांसद द्वारा राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सवाल पर कहा की राष्ट्रपति का पद सर्वमान्य पद होता है।
उनके विषय पर बोलना जो आदिवासी महिला जो दबी कुचली समाज की महिला थी। जिसने यह बयान दिया है वह गिरी हुई सोंच वाले लोग है। अगर विरोध किसी से है यह किसी विषय का विरोध है तो विरोध विषय का कीजिये अगर किसी का सम्मान नहीं कर सकते किसी का अपमान न करे। टीएमसी खुद नहीं समझ पा रही है की क्या करें ममता बनर्जी भी बोखलाहट में है। ममता बनर्जी को माफ़ी मांगनी चाहिए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414