उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी नगर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अंजू शर्मा बोली नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसकी जांच समय-समय पर होती रहनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर इलाज भी करना चाहिए। शिविर में कुल 350 लोगों की जांच हुई जिसमें अधिकांश लोगों की रोशनी बेहतर रही जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड स्थित वाटिका इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने कहा की नेत्र मनुष्य के शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। जिसकी समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर इलाज भी करना चाहिए। ताकि जीवन में आंखों से संबंधित कोई दिक्कत ना सके और जीवन में हमेशा उजाला बना रहे। इस मौके पर बच्चों समेत कुल 350 लोगों की जांच की गई। इस मामले में डॉक्टर अनिल डेनियल ने बताया कि अधिकांश बच्चों की रोशनी बेहतर रही। शिविर में डॉ संस्कार जैन आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By