उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बाइक सवार चाचा भतीजे सड़क पर अन्ना मवेशियों से टकरा गए। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाते समय घायल भतीजे की रास्ते में मौत हो गई और घायल चाचा का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक के मजरे डड़ियार गांव निवासी मौजीलाल का पुत्र सर्वेश कुमार निषाद (23) और उसका चाचा निराला निषाद (22) सोमवार को रात साढ़े सात बजे जहानाबाद से बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही ललौली थाने के महाखेड़ा के समीप बांदा कानपुर हाइवे में पहुंचे अचानक सड़क पर अन्ना मवेशी आ जाने से बाइक समेत टकरा गई। जिससे चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन दोनो घायलों को लेकर सदर अस्पताल जा रहे थे। जहां रास्ते भतीजे सर्वेश निषाद की मौत हो गई। युवक की मौत से मां बुधिया और पत्नी योजना देवी का रोरोकर हाल बेहाल है। मृतक अपने भाई संदीप निषाद,रोहित निषाद, विमल, मोहित और बहन उर्मिला देवी से दूसरे नंबर का था। मृतक गुजरात में मजदूरी करता था और एक महीने पहले गांव आया था। मृतक की शादी अप्रैल 2025 को जहानाबाद के रोशनपुर गांव में हुई थी। मृतक अपने चाचा निराला निषाद को लेकर उसकी बाइक में ससुराल गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय सड़क हादसा हो गया और युवक की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By