उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव में सोमवार की देर शाम प्रेमी युगल ने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। देर रात दोनों का शव गांव से कुछ दूरी पर ही जंगल में पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। प्रेमी युगल की मौत के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सिलमी गांव निवासी शिवबाबू की 17 वर्षीय पुत्री अंकिता देवी हथगाम थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी शैलेश पासवान (25) से प्रेम करती थी। दोनों प्रेमी व प्रेमिका रिश्ते में चाचा भतीजी हैं। शैलेश पासवान अक्सर प्रेमिका के यहां आया जाया करता था। इस दौरान उसको अपनी भतीजी अंकिता से प्रेम हो गया। दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अंकिता देवी बारहवीं की छात्रा थी। दोनों के बीच चल रहा प्रेम प्रसंग शादी तक पहुंच गया था दोनों एक साथ रहना चाहते थे। लेकिन समाज की कुरीतियां दोनों के बीच रोड़ा बन रही थी। जिसके चलते दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों पूर्व शैलेश सिलमी गांव आया था। गांव आने के बाद वह रिश्ते की भतीजी प्रेमिका को लेकर खेतों की घूमने गया हुआ था। जहां दोनों को परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसके बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी। रोक के बाद दोनों एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे। सोमवार की सुबह अंकिता घर में बिना बताए गायब हो गई थी। परिजन अंकिता की तलाश में भटक रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव किनारे जंगल में एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान पलिया गांव निवासी शैलेश पासवान के रूप में हुई। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने कुछ ही दूरी पर प्रियंका के शव को भी पड़े देखा। आनन-फानन में उसे भी इलाज के लिए भेजा गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों के पास से पुलिस को सल्फास की पुड़िया बरामद हुई हैं। प्रेमी युगल की आत्महत्या की सूचना पर सीओ बृजमोहन राय भी मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद फारेसिंक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। दोनों की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
