फतेहपुर बकेवर थाना क्षेत्र मुसाफा गांव निवासी एक व्यक्ति को लगभग दस दिन से बुखार आ रहा था। बुखार से पीड़ित होने के चलते गांव में खोले झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज के लिए गया था। जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान एक।इंजेक्शन लगाया जिससे व्यक्ति के शरीर में ब्लैक स्पॉट के साथ फफोले पड़ गए। उसके बाद परिजन आनन-फानन इलाज के लिए जहानाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर गए। और स्थानीय पुलिस को झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने की लिखित शिकायत किया। जानकारी के अनुसार मुसाफा गांव निवासी सुंदर लाल के 38 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार को कई दिनों से वायरल फीवर आ रहा था। उसने गाँव के एक झोलाछाप डॉक्टर से अपना इलाज कराया। जिससे उसकी तबियत और ज़्यादा बिगड़ गई परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर सुल्तान अहमद ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे धर्मेंद्र के शरीर पर काले रंग के फफोले निकल आए। परिजन पुलिस को गलत इलाज किए जाने की लिखित सूचना देकर उसे जहानाबाद प्राइवेट अस्पताल ले गये। वहाँ से कानपुर के लिए रेफर किया गया, जहाँ हैलेट अस्पताल में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसके शव को मुसाफा गांव लेकर आए और मृतक के भाई धीरेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी। इस बाबत थानाध्यक्ष बकेवर सुमित देव पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपी चिकित्सक पर कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज़ की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम हाउस
