उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की एक दिन पहले जमीअत उलमा की तहसील इकाई द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया सभी रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर जिला चिकित्सालय से आए चिकित्सक ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे किसी को जीवन मिलता है यह एक पुण्य का कार्य है। बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित हेरा मस्जिद परिसर में गुरुवार को दिन में करीब 2:00 बजे से पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के एक दिन पहले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्गेश कुमार, अमजद खान, तौफीक खान, कफील खान, मारूफ खान, सुलेमान तथा फरहान आदि 15 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय से आए डॉक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे दूसरे को जीवन दान मिलता है इसलिए सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।

इस मौके पर मौजूद जिला परामर्श दाता दीपावली वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर लगातार अलग-अलग स्थान में लगाए जा रहे हैं। ताकि रक्तदान करने वाले लोग रक्तदान कर सकें। इस मौके पर जिला चिकित्सालय से आई लब टेक्निशियन दिव्या वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी से आए नरेंद्र नाथ पांडे कमल सिंह जानकी प्रसाद आदि रहे। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जमीअत उलमा तहसील बिंदकी द्वारा किया गया था। इस मौके पर जिला महासचिव हाफिज शहबाज, जिला उपाध्यक्ष मौलाना फारुक कासमी तथा मौलाना इमामुद्दीन, तहसील अध्यक्ष मुफ्ती अजीजुर रहमान, तहसील महासचिव मौलाना अब्दुल्ला साहब, तहसील उपाध्यक्ष मौलाना जफर तहसील सचिव मौलाना मोबीन साहब के अलावा मौलाना इमरान मौलाना तौफीक कारी रईश हाफिज रईस अतीकुल्लाह मोहम्मद कपिल अब्दुल कयूम जमीरुल कासिम अब्दुल मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By