उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर थारियावं बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत मकनपुर महोई एवं टेक्सारी बुजुर्ग उद्यमी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मीना देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन बडौदा आर सेटी से आए संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य सत्येन्द्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए संस्थान के निदेशक संदीप कुमार रमन द्वारा उपस्थित महिलाओं को संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संस्थान द्वारा 2011से लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से बेरोजगार युवक एवम् युवतियों स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार की धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आज विशेष कार्यक्रम में महिलाओं को पापड़, आचार, मसाला, कैचप, सॉस मार्मलेड, बनाने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम कराना प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम में क्रिसिल फाउंडेशन से फील्ड कोऑर्डिनेटर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा वित्तीय साक्षरता तथा वित्तीय समावेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। जिनका लाभ लेकर परिवार को सुरक्षा प्रदान कर सकते है। केवाईसी के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By