उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास भवन परिसर में आज देर शाम सैकड़ों ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठ गए। समस्त सचिवों कहना है कि लगभग रोजाना देर शाम/रात्रि के समय समन्वय समिति की बैठकों में बुलाकर अधिकारी अनावश्यक रूप से उनको परेशान करते हैं। जिससे झूब्ध होकर उन्होंने यह निर्णय लिया गया है। धरने पर बैठे ग्राम विकास एवं पंचायत अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों ने बताया कि फैमिली आईडी निर्माण एवं अन्य ऐसी योजनाएं जो कि लाभार्थी द्वारा व्यक्तिगत रूप से आन लाइन करवाई जाती है।उन योजनाओं को लेकर कर्मचारियों को अधिकारी अनावश्यक रूप से परेशान करते हैं। जिससे तंग आकर धरना दिया जा रहा है। प्रदर्शन कारियों ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त कई माह से उनका वेतन/एरियर एवं अन्य समस्याओं को लेकर धरना देने के लिए मजबूर हुए हैं । और कार्य बहिष्कार किया है। बताया कि शाम को पाँच बजे के बाद किसी भी हाल में कार्य नहीं करेंगे। और न ही किसी भी मीटिंग में हिस्सा लेंगे। धरना देने वालो में प्रमुख रूप से अंकित मिश्र, मनीष शुक्ला, देवेन्द्र सिंह, अरविंद अवस्थी, राजेश कुमार पटेल, चंद्र प्रकाश सिंह, गौरव सोनकर, प्रमोद सिंह, शिव प्रकाश सिंह, संजय सिंह, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, स्मिता सिंह, अर्पिता दुबे, अंकिता सिंह, सलोनी मिश्रा, दीप्ति सिंह, आकाश द्विवेदी, अभय प्रताप सिंह, गुलाब सिंह यादव, आकाश कुमार पाल, यशवंत कुमार, शैलेन्द्र कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह, राजीव कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे. एक तरफ़ विकास भवन के बाहर ग्राम विकास एवं पंचायत अधिकारी धरना दे रहे थे । और नारेबाज़ी करते हुए संबंधित अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुना रहे थे । तो वहीं दूसरी ओर विकास भवन के अंदर मुख्य विकास अधिकारी, ज़िला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आदि बैठक का इंतज़ार करते रहे। किन्तु प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए। और न उच्च अधिकारियों ने सचिवों की समस्या पर बातचीत नहीं किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By