उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कस्बा के मोहल्ला युगराज नगर में शनिवार की भोर कूलर में उतर रहे करंट की चपेट में आ जान से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। वहीं मृतका की बहन ने पति समेत ससुराली जनो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कस्बा के युगराज नगर मोहल्ला निवासी ताजुब की पत्नी हुस्नबानो शनिवार की भोर लगभग 3 बजे लघुशंका करने के लिए उठी थी तभी अचानक कूलर में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पोस्ट मार्टम हाउस में बबली ने पति ताजुब, जेठानी निर्मला, भतीजा चांद व सास जन्नत पर आरोप लगाते हुये बताया कि दहेज में ससुराली जन चार पहिया की मांग कर रहे थे। डेढ माह पूर्व दो भैंसे दी गयी थी। मृतका की बहन ने बताया कि उसका बहनोई शराब पीने का आदी है। आये दिन नशे में धुत होकर बहन को मारा पीटा करता था। मांग पूरी न होने पर उसकी बहन की हत्या कर दी। शव को कूलर के पास लाकर रख दिया जिससे यह प्रतीत हो उसकी करंट लगने से ही मौत हुयी है। ससुराली पक्ष का कहना है कि सुबह लघुशंका करने के लिए उठी तभी करंट लगने से मौत हुयी है। मृतका के परिजनों ने थाने में ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
