उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए ‘‘मिशन शक्ति-5.0‘‘ विशेष अभियान के अन्तर्गत अधोहस्ताक्षरी द्वारा हाईस्कूल परीक्षा वर्श 2025 में जनपद स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त बालिका छात्रा आयुषी, एस0एस0इ0का0 मुस्तफापुर हुसेनगंज फतेहपुर को जिला विद्यालय निरीक्षक, के पद पर एक दिन के लिए आसीन किया गया। इसी क्रम में जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्राओं को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य के पद पर आसीन किया गया तथा षक्ति मंच की बैठक का आयोजन सम्पादित कराया गया एवं छात्राओं की एक कार्यषाला आयोजित की गयी, जिसमें आंतरिक शिकायती समिति व आपातकालीन सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बंध में जानकारी दी गयी तथा समस्त विद्यालयों में बालिकाओं की सुरक्षा विशयक विधिक प्राविधानों पर जागरूकता हेतु निबन्ध, भाशण, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
