उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के विजईपुर गांव के समीप रोड से निकल रही नीलगाय से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ला निवासी बबलू सिंह का 25 वर्षीय पुत्र दीपू सिंह अपने मित्रों के साथ बाइक पर सवार होकर किशनपुर थाना क्षेत्र किसी काम से जा रहा था।
जब उसकी बाइक किशनपुर थाना क्षेत्र के विजईपुर गांव के समीप पहुंची तभी अचानक बाइक के सामने नील गाय आ गई और बाइक नील गाय से टकरा गई जिसमें दीपू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। वही हादशे की जानकारी खागा विधायिका कृष्णा पासवान को हुई तो तुरंत सीएचसी पहुंची और गंभीर अवस्था में उसको रेफर करवा कर जिला अस्पताल पहुंचवाया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही सरकारी एम्बुलेन्स को आने में लगभग दो घण्टे का समय लगा। तबतक घायल को साथ लेकर अस्पताल पहुँची विधायिका कृष्णा पासवान जिला अस्पताल में रुकी रही अपने सामने एम्बुलेन्स को रवाना कर अस्पताल से निकली।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
