उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बिना विनियमन शुल्क का भुगतान किए ईट मिट्टी का खनन करते पाये जाने पर उ0प्र0 उप खनिज परिहार नियमावली-2021 के संगत नियमों के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई की गई। खनिज कार्यालय द्वारा जेसीबी को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। शासन के निर्देश में आज 27 सितम्बर को खनन निरीक्षक बिपेंद्र राजभर द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ईट भट्ठों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मेसर्स धमेंन्द्र ब्रिक फील्ड जमरॉवा प्रो0 धमेंन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बिना विनियमन शुल्क का भुगतान किए ईट मिट्टी का खनन करते पाये जाने पर जे0सी0बी0 सं0-यू0पी0-71बी0टी0-0049 को थाना हुसेनगंज की अभिरक्षा मे दिया गया। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ0प्र0 शासन/निदेशालय द्वारा स्पष्ट आदेश दिये गये हैं कि विनियमन शुल्क का अग्रिम भुगतान कराए बिना इंट भट्ठों का संचालन न होने पाये। शासन/निदेशालय द्वारा निर्गत किये गये शासनादेश/आदेश के अनुपालन में जनपद मे स्थापित/संचालित ईंट भट्ठों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। जनपद मे यदि कोई भी ईट भट्ठा बिना विनियमन शुल्क के अग्रिम भुगतान के संचालित पाया जायेगा तो उ0प्र0 उप खनिज परिहार नियमावली -2021 के संगत नियमों के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By