उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के लिंक रोड एकारी गाँव के समीप दो बाइको की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइको पर सवार पिता-पुत्र तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के सैनी थाना क्षेत्र के शाखा गांव निवासी बैजनाथ निर्मल का 60 वर्षीय पुत्र राम खेलावन अपने 25 वर्षीय पुत्र अमित चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर फतेहपर के असोथर थाना क्षेत्र के घनघौल गांव अपनी पुत्री के घर आ रहा था।

जब उसकी बाइक राधा नगर थाना क्षेत्र के लिंक रोड पर एकारी गांव के समीप पहुंची तभी राधा नगर थाना क्षेत्र के टीसी गांव निवासी गया प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र दीपु सामने से बाइक पर सवार होकर आ गया। जिससे दोनो बाइको की जोरदार भिडन्त हो गई। दोनो बाइक पर सवार तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। फोन कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची एंबुलेंस की ईएमटी रेहना व पायलेट राज किशोर ने घायल अवस्था मे पिता-पुत्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

वही हादशे की जानकारी दूसरे बाइक सवार दीपू के परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर अपने वाहन से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वही सभी के जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल राम खेलावन को प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों से कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने के सलाह दिया। वही खबर लिखे जाने तक सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By