उत्तर प्रदेश फतेहपुर खागा तहसील क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय मलूकपूर, विकास खण्ड- ऐरायां में मिशन मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को टी- शर्ट, कॉपी, पेन, पेंसिल आदि स्टेशनरी एवं 2 स्मार्ट टीवी का वितरण किया गया। मिशन मुस्कान की संस्थापक सीमा बाजपेयी एवं सह संस्थापक एवं प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर के शिक्षक आनन्द कुमार मिश्र के प्रयासों से एकत्र इस सामग्री को उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बच्चों को वितरित किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय कुमार त्रिपाठी, ऐरायां सादात के ग्राम प्रधान फरमानुल हक उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि उन्हें उनके प्राइमरी स्कूल वाले दिन याद आ गए। मिशन मुस्कान कार्यक्रम की दोनों अधिकारियों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिलता है एवं आत्म विश्वास बढ़ता है। पिछले छह वर्षों से यह अभियान निरंतर संचालित हो रहा है। कार्यक्रम में बच्चों ने दोनों अफसरों को अंग्रेजी में अपना परिचय देते हुए अपनी शैक्षिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में सितंबर माह में शत प्रतिशत उपस्थिति देने वाले 60 बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया| उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी महोदय ने बच्चों द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों की सराहना की| कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, धर्मावती जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार त्रिपाठी , योगेश, प्रदीप शुक्ल, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अम्बिका प्रसाद मिश्र, विद्यालय के अन्य शिक्षक सुमेन्द्र पाल मौर्य , संतोष कुमार पाल, संगीता शर्मा, अंजूलता श्रीवास्तव, विनोद सिंह, इंद्रा देवी आदि शिक्षक एवम् अभिभावक उपस्थित रहे l
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By