उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत में चालक की मौत हो गई वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश प्रांत के थाना सरसई गांव नांद निवासी सीताशरण पुत्र खेलावन (33) ट्रेलर चालक था। बताते हैं कि वह अपने खलासी राजा (25) निवासी पटना जिला वैशाली के साथ रायबरेली से खाली ट्रेलर लेकर अहमदाबाद जा रहा था। जैसे ही वाहन मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 पर पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसके फलस्वरूप ट्रेलर चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चालक सीताशरण को मृत घोषित कर दिया। वहीं खलासी राजा का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414