उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विषेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह अक्तूबर 2025, के अन्तर्गत मैं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुपम सिंह की अध्यक्षता मे रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों आशाऐं एवं आगनबाडी कार्यकत्रियां, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा भव्य रूप से संचारी रोग की रैली निकाली गई। ब्लॉक मुख्यालय से बाजार रोड़, मीर सदर, बस स्टैंड, सहित एक दर्जन गलियों में संचारी रोग की रैली निकाली गई। हसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुपम सिंह ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर 25 से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 अक्टूबर 2025 तक दस्तक कार्यक्रम होगा। संचारी व दस्तक कार्यक्रम घर -घर जाकर प्रचार -प्रसार के साथ ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनने के हेतु साफ -सफाई व एंटी लार्वा का छिडकाव अवश्य करेंगे। इसके अलावा स्कूलों में बच्चो को हैंड वॉश, पशुपालन विभाग द्वारा चूहो, छछूंदर से बचाव पशुपालन विभाग के द्वारा सूअर ‘ बाड़ों का सवेदीकरंन साफ सफाई और दस्तक मे इन पांच बिंदुओं को चिहांकन करेगें । और ए कवच पोर्टल में फीड करेगी। जैसे मलेरिया फाइलेरिया डेंगू चिकनगुनिया मस्तिष्क ज्वर मौसमी बुखार आदि। टीवी के नए रोगी, कुष्ठ रोग के नए रोगी, ,कुपोषण के बच्चे। इनफ्लुएंजा , वही अति सवेदन शील विभिन्न क्षेत्रों में कार्य प्रचार करें रैली मे इन सब बातों की जानकारी दी गई। इस मौके पर आंगनबाडी सुपरवाइजर अनीता देवी, फूलकली, सी थ्री संस्था से अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार मौर्य, एवं स्वास्थ्य विभाग से शिवशंकर, अजय सिंह, देवनारायण शैलेंद्र कुमार, हेमचंद्र चौधरी, प्रेम चंद चौधरी, जावेद अहमद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
