उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जिले के थाना मडराक क्षेत्र के आबूपुर गाँव में पिता ने अपनी बेटी की गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी। बेटी का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने पिता द्वारा अपनी मां को पीटे जाने से बचाने का प्रयास किया। तो आरोपी पिता ने तड़ातड़ उसे 3 गोलियां मार दीं। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी पिता घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानी पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल अलीगढ़ के थाना मडराक के आबूपुर गाँव निवासी शीलेन्द्र कुमार जादौन उर्फ कल्याण खेती बाड़ी करता है। परिवार में पत्नी अर्चना, बेटा देवांश है। एक 19 वर्षीय बेटी शालिनी भी थी। पुलिस के मुताबिक शीलेन्द्र शराब पीने का आदी है। ऐसे में अक्सर पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था। रात को भी उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ। शीलेन्द्र ने अर्चना से मारपीट शुरू कर दी। जब बेटी शालिनी ने बीच-बचाव करते हुए मां को बचाने का प्रयास किया तो पिता आक्रोशित हो गया। शालिनी के मामा मनोज कुमार ने बताया है कि उसने पिस्टल से बेटी पर गोलियों बरसाते हुए 3 गोलियां बेटी को मार दीं। पहली गोली शालिनी के पेट, दूसरी गोली छाती में लगी। इसके बावजूद शालिनी दौड़ते हुए बाहर की तरफ भागी तो आरोपी पिता ने बाहर आकर उसे तीसरी गोली भी मार दी। शालिनी वहीं जमीन पर ढेर हो गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव के लोग इकट्ठे हो गए।
आनन-फानन में शालिनी को चारपाई पर लिटाया गया। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी इगलास राघवेंद्र सिंह इलाका पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। एसपी देहात ने बताया है कि मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस अग्रिम कार्रवाही में जुटी हुई है।
