उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में बुधवार को कुंडा तहसील क्षेत्र स्थित डाक बंगले में भारतीय प्रेस परिषद दिवस के उपलक्ष्य में पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया तथा संगठन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव व संगठन के निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय यादव ने भारतीय प्रेस परिषद के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 16 नवंबर 1966 को प्रेस परिषद का गठन किया गया था। तब से यह दिन 16 नवंबर को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।
संगठन की तहसील इकाई अध्यक्ष अजय मिश्रा द्वारा कार्यकाल पूरा होने पर इस्तीफा दे दिया। जिस पर चुनाव अधिकारी डॉ विजय यादव ने कार्यकारिणी के गठन होने तक उन्हें पद पर कार्य करने के लिए कहा है तथा आगामी 11 दिसंबर को नई कार्यकारिणी का चुनाव कराए जाने की घोषणा की है, तथा जिला कार्यकारिणी का भी चुनाव कराए जाने का एक प्रस्ताव राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय जी को भेजा गया है।
जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन न करके निर्वाचन प्रक्रिया से कार्यकारिणी का गठन संपन्न कराया जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया, मंडल अध्यक्ष अजय पांडे, निवर्तमान अध्यक्ष अजय मिश्रा, पन्नालाल गुप्ता, सौरभ वैश्य, शहबाज खान, कुलदीप कुमार विश्वकर्मा, रत्नेश शुक्ला, आनंद शुक्ला, रोहित पांडे, संदीप यादव, अमरनाथ यादव सचिन श्रीवास्तव ,समेत बड़ी संख्या पत्रकार गण मौजूद रहे।