उत्तर प्रदेश फतेहपुर में दहेज में कार की मांग को लेकर हंगामा करने पर युवती ने निकाह से इंकार कर दिया। लड़की पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले में लड़का पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी बसअड्डा इमामगंज निवासी शहंशाह खान की बेटी महजबी खान की शादी मध्यप्रदेश छतरपुर जिले के सिद्घगणेशनगर निवासी निहाल अहमद खान से तय हुई थी।
तय तारीख के मुताबिक शहर के सादीपुर इलाके स्थित ओम गार्डेन बारात पहुंची थी। बारात की अगवानी व रस्म रिवाज हो रही थी। इसी दौरान दूल्हे के मामू भड़क उठे। दहेज में कार न मिलने की बात पर हंगामा काटने लगे। कार और रुपयों की अचानक मांग लड़की पक्ष के सामने रख दी।
जब बाहर हो रहे हंगामें की जानकारी महजबी को हुई तो उसने निकाह करने से इन्कार कर दिया। दूल्हे पक्ष पर लालची और नशे में हंगामा काटने का आरोप लगाया गया।
घटना की सूचना को दी गई मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दूल्हे और उसके दो मामू को कोतवाली ले आई। दोनो पक्षो के बीच काफी देर पंचायत चली बातचीत से मामले का कोई हल नहीं निकला।
वही दुल्हन के मामुज़ात भाई आज़म खान ने पूरी घटना के बारे में मीडिया को बताया। जिसके बाद शहंशाह की तहरीर पर दूल्हे और उसके दो मामू, मां समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414