उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में परिजनों की डाँट के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई युवक की मौत होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रो करके बेहाल हो रहे थे। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के आलमगंज गांव में परिजनों की डाँट से क्षुब्ध होकर 19 वर्षीय नीरज पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद युवक की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया। युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल ल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे युवक का शव घर के बाहर रखा हुआ था परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। गांव के सभी लोग युवक की मौत पर दुख जता रहे थे। बताया जाता है कि युवक अविवाहित था और गांव में ही चाय समोसा की दुकान किए थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By