उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राजस्व वादों एवं राजस्व कार्यों/आईजीआरएस की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने राजस्व वादों(धारा 80, 24, 116, अंश निर्धारण आदि) एवं राजस्व कार्यों की तहसीलवार विस्तृत समीक्षा कर उपजिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंतर्गत कराए, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सीएम डैस बोर्ड में सही रहे। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने–अपने तहसील अंतर्गत धारा–24 के जिन वादो में मेढ़बंदी का आदेश हो गया है परन्तु अभी तक अनुपालन नहीं कराया गया है को आगामी फसल की बुआई के पहले ही मेडबंदी कराकर रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराया जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारियों से कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की जाय, के लिए अपने–अपने तहसील में बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाई करते हुए वसूली की जाय, साथ ही अपने–अपने तहसीलों में कार्यरत अमीनो को निर्देशित करे कि वसूली के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का निस्तारण ससमय कराए, जांच संवेदनशीलता के साथ करे, जांच रिपोर्ट गलत पाए जाने पर संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाई तय की जाएगी, साथ ही जो आवेदन स्वीकृत हो गए उनका सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से कराया जाय साथ ही अपने–अपने तहसील के राजस्व लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को निर्देशित करे कि समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराए अन्यथा उनकी जवाब देही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईंट भट्टा इकाईयों के विनिमय शुल्क शेष है को जल्द से जल्द वसूली कराए, के लिए खनिज विभाग से सूची प्राप्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाई की जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत जो आवेदन नगर पालिका/नगर पंचायतों में प्राप्त हुए है पर नियमानुसार कार्यवाई कर सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डा अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी बिन्दकी, उप जिलाधिकारी खागा अभिनीत सिंह, अपर उप जिलाधिकारी (न्यायिक), सहायक आयुक्त राज्य कर, तहसीलदार बिन्दकी , खागा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By