उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कस्बे में स्थित एक स्कूल में आयोजित निशुल्क नेट प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा 50 बच्चों को मुफ्त में चश्मा दिए गए। इस मौके पर नेत्र चिकित्सक डॉक्टर डेनियल ने कहा कि नेत्र शरीर का सबसे महत्वपूर्ण है इसको सुरक्षित रखना जरूरी है। बिंदकी कस्बे के ललौली रोड पर स्थित वाटिका स्कूल में बुधवार की सुबह 10:00 बजे से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के आंखों की जांच की गई और 50 बच्चों को निःशुल्क चश्मा दिए गए। इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर डेनियल ने कहा कि नेत्र शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो देखने रंग और आकार की पहचान करने तथा हमारे आसपास की दुनिया को समझने में मदद करती है। स्वस्थ आंखे दैनिक जीवन की गुणवत्ता और अनुभवों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए समय-समय पर आंखों की जांच करते रहना चाहिए। और आवश्यकता होने पर उसका इलाज तथा उचित पावर के चश्मे का प्रयोग करना चाहिए ताकि आने वाले समय में और बड़ी समस्या न होने पाए। इस मौके पर समाजसेवी प्रेम शंकर गुप्ता उर्फ बाबूजी, जितेंद्र गुप्ता, अंजू शर्मा आदिल लोग मौजूद रहे
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
