जहानाबाद फतेहपुर थाना जहानाबाद परिषद में मिशन शक्ति फेस 5 पर आज महिला सशक्तिकरण में निधि सचान पुत्री नरसिह सचान ने 1 दिन की थाना अध्यक्ष बनाकर जनसुनवाई किया इस दौरान राजस्व संबंधित विवाद पर उन्होंने थाना उपनिरीक्षक दीपाली पुत्री विकास कुमार निवासी इब्राहिमपुर टांडा से वार्ता कर राजस्व विभाग को समाधान करने को निर्देशित किया निधि सचान ने कहा वर्तमान सरकार महिलाओं के हितों में उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु उनके सम्मान को स्थान देने का काम किया है जिससे उनके मन में भय व आशंका समाप्त हो गई है इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से अपील किया आपसी विवाद को समाधान से हल करना बेहतर होगा जिस समय के साथ-साथ विवाद का निष्पादन हो सकेगा। जिससे आम आदमी कोर्ट कचहरी व मनमुटाव से बच जाएगा। थाना अध्यक्ष के रूप में निधि सचान प्रफुल्लित नजर आई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By