उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में कारगिल युद्ध में शहीद हुए शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर सलमान खान की स्मृति में उनके जन्मदिन के अवसर पर डेल्टा हॉस्पिटल कानपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 400 मरीज का निःशुल्क परीक्षण करने निःशुल्क दवाई भी दीगई। इस मौके पर कांग्रेस नेता बाबर खान ने कहा कि शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है जिसके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण होना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर दवा भी लेनी चाहिए। जानकारी केअनुसार खजुहा ब्लॉक क्षेत्र के मिस्सी गांव में रविवार की दोपहर करीब 12:00 से कारगिल शहीद मेजर सलमान खान की स्मृति में उनके जन्मदिन के मौके पर पैतृक गांव घर मिस्सी में डेल्टा हॉस्पिटल कानपुर द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य सिविर में मिस्सी गांव तथा आसपास के तमाम गांव के लगभग 400 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं निशुल्क दवा भी दी गई। खून की जांच भी की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट बाबर खान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है जिससे जीवन में सफलता मिलती है इसलिए समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण करते रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर दवा भी लेना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है। इस मौके पर कारगिल शहीद मेजर सलमान के बड़े भाई इकरार खान ने कहा कि अमर शहीद शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर सलमान खान की याद में प्रतिवर्ष निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांव में इसी दिन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में कारगिल शहीद मेजर सलमान खान की याद में अभी तक कोई प्रतिमा नहीं लगाई गई और उनके नाम पर बनाया गया पार्क पूरी तरह से वीरान है। उसमें कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनके नाम से एक डिग्री कॉलेज आया था वह भी अभी तक नहीं बन पाया है इतना ही नहीं जनपद में किसी भी स्थान पर उनके नाम का कोई खास स्मारक या स्थान नहीं बनाया गया है। स्वास्थ्य शिविर में न्यूरो सर्जन डॉक्टर शैलेश कुमार, गैस्ट्रो फिजिशियन डॉक्टर आर कुमार, न्यूरोसर्जन डॉ एम नदीम, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वाई त्रिवेदी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूरज शिवहरे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा, कानपुर कार्डियोलॉजी के पैथोलॉजी इंचार्ज रमेश चंद मिश्रा तथा डॉक्टर सिद्धांत के अलावा शशांक निगम कल्पना तिवारी शालिनी मिश्रा श्रेया साहिल श्रवण कुमार अनुष्का डियर खान मोइन खान कामरान खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

